December 23, 2024

CG – भरोसे की यात्रा में बड़ा हादसा; MLA विक्रम मंडावी गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए किए जाएंगे Air Lift

MANDAAWI-V

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार शाम को एक बड़ी दुर्घटना घटी है। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेले की तरफ से शुरू की गई भरोसे की यात्रा के दौरान दो मोटरसाइकल आपस में टकरा जाने से बीजापुर के कॉन्ग्रेस विधायक विक्रम मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गए। पता चला है कि हादसे की शिकार हुई बाइक्स में से एक को मंडावी खुद चला रहे थे। फिलहाल उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये हायर सेंटर ले जाया जा रहा है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि हैदराबाद ले जाया जा रहा है या रायुपर।

विधायक विक्रम मंडावी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मंडावी के कंधे की हड्डी फैक्चर हुई है. उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. यह हादसा मोदकपाल थाना क्षेत्र में भरोसे की यात्रा के दौरान हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक मंडावी बीजापुर से भरोसे के सम्मेलन में शामिल होने कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ मद्देड के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान मोदकपाल पास बाइक से गिरने से विधायक विक्रम मंडावी सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष घायल हो गए. बेहतर इलाज के लिए दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया है.

बताया जा रहा कि इस हादसे में विधायक विक्रम मंडवी का कालर बोन टूट गई है. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए लिफ्ट किया जा रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version