December 22, 2024

CG – BJP को बड़ा झटका : शाह के दौरे से पहले नाराज बीजेपी नेता श्याम तांडी सैकड़ों कार्यकताओं के साथ थामेंगे कांग्रेस का हाथ, सीएम बघेल दिलाएंगे सदस्यता

SARAYPALI

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शह और मात का खेल अभी से शुरू हो गया हैं। कुछ महीनों का ही समय बचा है. चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। इस बीच महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने के ठीक एक दिन पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्याम तांडी ने अपने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ कांग्रेस कांग्रेस प्रवेश करने वाले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे श्याम तांडी ने अमित शाह के सरायपाली दौरे से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. श्याम तांडी सैकड़ों कार्यकताओं के साथ आज रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश करेंगे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें सरला कोसरिया को सरायपाली विधानसभा से टिकट दिया गया है. वहीं गांडा समाज को टिकट नहीं देने से नाराज होकर श्याम तांडी कुछ दिन पहले भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे चुके हैं. श्याम तांडी के कांग्रेस प्रवेश करने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकता है. वह 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version