December 22, 2024

CG : कांग्रेस ने जारी की अंतिम सूची, जानिए 7 सीटों पर किसे मैदान पर उतारा…

congress

रायपुर। कांग्रेस ने जारी की अंतिम सूची जारी कर दी है. 7 सीटों पर फाइनली प्रत्याशियों का नाम कांग्रेस ने जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बैंकुठपुर से अम्बिका सिंहदेव, सरायपाली से चतुरी नंद, महासमुंद से डॉ. रश्मि चंद्राकर, कसडोल से संदीप साहू,
रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, सिहावा से अम्बिका मरकाम और धमतरी से ओमकार साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.

बता दें कि, 6 में से 4 विधायकों की काटी गई टिकट काटी गई है. जिनमें सिहावा से लक्ष्मी ध्रुव, कसडोल से शंकुतला साहू, सरायपाली से किस्मत लाल नंद और महासमुंद से विनोद चंद्राकर की टिकट काटी गई है. वहीं डेंजर वाले विधायक
रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा और बैंकुठपुर से अम्बिका सिंहदेव टिकट पाने में सफल रहे हैं.

कुल 22 विधायकों की कटी टिकट

कांग्रेस ने कुल 22 विधायकों की टिकट काटी है. पहली लिस्ट में 8 विधायक, दूसरी में 10 और तीसरी और अंतिम लिस्ट में 4 नाम शामिल हैं.

देखें सूची-

error: Content is protected !!
Exit mobile version