CG : BJP ने की CM भूपेश और एक अफसर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, कांग्रेस ने दिया ये जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे के ऊपर आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजापुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की है। भाजपा का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार खत्म होने के बाद भी सीएम भूपेश बघेल ने एक रैली और रोड शो का आयोजन किया था। बीजेपी ने कहा कि रैली और रोड शो वीडियो भी उपलब्ध है। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी सीएम और पाटन के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में वीडियो के साथ शिकायत की है।
सरी ओर भाजपा ने बीजापुर के कलेक्टर राजेंद्र कटारा को मतगणना के कार्य से हटाने का मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कलेक्टर कटारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हैं। उनका कहा है कि हमेशा कांग्रेस के पक्ष में रहते हैं।
बीजेपी के चुनाव आयोग से शिकायत के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा के निर्वाचन में शिकायत पर पलट वार करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में बुरी तरह से चुनाव हार रही है। जनता ने मोदी की गारंटी को भी खारिज कर दिया है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की घोषणा पत्र पर भरोसा किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 75 सीटों के साथ सरकार बना रही है। प्रवक्ता धनंजय ने तंजे करते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के डर से हार का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ना चाहती है। इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।