CG : BJP विधायक दल की बैठक स्थगित, CM के चेहरे को लेकर जीते प्रत्याशियों से होनी थी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 विधानसभा सीटों में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की वापसी हुई है. बीजेपी 54 सीटों में जीत दर्ज की है और कांग्रेस के खाते में 35 और एक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में सीट आई है. इस बड़ी जीत के साथ आज भाजपा विधायक दल की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। बीते शाम से ही सोशल मिडिया में इस बात की चर्चा गर्म है की ओपी चौधरी को दिल्ली से अमित शाह का बुलावा आया हैं। हालांकि इस बात को लेकर ओपी ने अपने X अकाउंट से इसे अफवाह बताया हैं।
भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर 11 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक आहूत की गई थी. यह बैठक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नवीन की मौजूदगी में होने वाली थी. इस बैठक में ओम माथुर सभी जीते हुए प्रत्याशियों के साथ 121 चर्चा करने वाले थे. हालांकि इस कार्यक्रम को स्थगित करने की कोई वजह भाजपा की ओर से सामने नहीं आई है।