January 5, 2025

CG- BJP ने EC को लिखा पत्र : DGP सहित संविदा में काम रहे पूर्व IAS-IPS को हटाने की मांग, तत्काल लगाई जाए चुनाव आचार संहिता

election-breaking

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव को लेकर आशंका जताई है. पत्र में छत्तीसगढ़ में तत्काल चुनाव आचार संहिता लगाने और पूरे राज्य को अति संवदेनशील घोषित करने की मांग की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक को तत्काल हटाने की मांग भी की है। भाजपा ने संविदा पर काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव कार्य से हटाने, खनिज, आबकारी, डीएमएफ से जुड़े और चुनाव कार्यों में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने की मांग की है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में अधिकारी-कर्मचारी कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं।

विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि हमने विधानसभा चुनाव-2023 के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी बात रखी. चुनाव आयोग से कहा है कि छत्तीसगढ़ के क्लास वन आफिसर (आईएएस-आईपीएस) दागी हैं. इनके खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स जांच कर रही है. इनको नोटिस मिली है. आबकारी का तो पूरे अमले को नोटिस मिली है. ऐसे अधिकारियों को जो राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है, इनको चुनाव के काम में नहीं लगाया जाना चाहिए।

बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव आयोग से कहा कि मतदाता सूची निष्पक्ष बने, क्योंकि सरकार योजना पूर्वक बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम कटवाना चाहती है. वे इस अभियान में लगे हुए हैं. इसकी भी आपको समीक्षा करनी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि नाम जोड़ने आयोग का जो पोर्टल है, वह ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. आप इसको ठीक कराएं. वहीं 15 दिन मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान को बढ़ाया जाना चाहिए. शनिवार और रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जाना चाहिए।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में जितने बड़े-बड़े फ्लैट्स, कॉप्लेक्स और कॉलोनी है, जो शहर से दूर आउटर में हैं, ऐसे इलाकों में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. वहीं ऐसे मतदाता जिनका तीन चार जगह नाम है, इनका नाम कैसे काटा जाए, इस पर विचार किया जाना चाहिए. पूर्व मंत्री अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमारी मांगों को ध्यान से सुना और उस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. भाजपा प्रतिनिधि मंडल में सांसद सुनील सोनी, नरेश गुप्ता व डॉक्टर विजय शंकर मिश्रा भी थे।

error: Content is protected !!