December 22, 2024

छत्तीसगढ़ में बची 4 सीटों पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, देखें सूची…

44

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बची 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बिलासपुर लोकसभा से देवेंदर सिंह यादव, सरगुजा से शशि सिंह, रायगढ़ से मेनका देवी सिंह और कांकेर से बीरेश ठाकुर को टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस 7 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

बता दें कि बीरेश ठाकुर पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मोहन मांडवी से लगभग 5000 मतों से पीछे रहे थे. वे वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने जनपद सदस्य पद से अपनी राजनीति की शुरुआत की. 3 बार भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के कोरर से जनपद सदस्य रहे. 2015 में कच्चे से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए. 2010 से 2022 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे. बीरेश ठाकुर 2019 में कांकेर लोकसभा से 6914 वोट से चुनाव हारे थे.

सरगुजा लोकसभा से शशि सिंह को मैदान में उतारा गया है. शशि सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह की पुत्री हैं. उनके दादा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक खेल साय सिंह हैं. अभी वर्तमान में शशि सिंह जिला पंचायत में सभापति हैं.

देखें सूची-


इससे पहले प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं बस्तर लोकसभा से विधायक कवासी लखमा को मैदान में उतारा गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version