April 11, 2025

CG – 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी तय, 22 मौजूदा विधायकों का कटा टिकट, जानिए कांग्रेस ने कहां-कहां बदला प्रत्याशी….

Congress-Chhattisgarh
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. 90 प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने कई नए चेहरे को मौका दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव कांग्रेस के 71 विधायक चुनाव जीतकर आए थे जिसमें से कुल 22 सीटिंग विधायकों का टिकट काटा गया है. हालांकि टिकट कटने से कई विधायकों में नाराजगी है और वह कांग्रेस के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं.

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीन भागों में प्रत्याशियों की घोषणा की है. जिसमें पहली सूची में 30, दूसरी सूची में 53 और अंतिम सूची में 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया.

पहली सूची में 30 में से 8 विधायकों का कटा टिकट
नवागढ़ – गुरुदयाल बंजारे

पंडरिया – ममता चंद्राकर

डोंगरगढ़ – भुवनेश्वर बघेल

खुज्जी – छनी साहू

अंतागढ़ -अनूप नाग

चित्रकोट – राजमन बेंजाम

दंतेवाड़ा – छबिंद्र कर्मा

कांकेर – शिशुपाल सोरी

दूसरी सूची में 53 में से 10 विधायकों का कटा टिकट
बिलाईगढ़ – चंद्रदेव राय

धरसीवां – अनिता शर्मा

रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा

जगदलपुर – रेखचंद जैन

मनेंद्रगढ़ – विनय जायसवाल

प्रतापपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम

रामानुजगंज – बृहस्पति सिंह

सामरी – चिंतामणी महाराज

लैलूंगा – चक्रधर सिदार

पाली-तानाखार – मोहित केरकेट्टा

अंतिम सूची में 7 में से 4 विधायकों का कटा टिकट
सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव
कसडोल – शंकुतला साहू
सरायपाली – किस्मत लाल नंद
महासमुंद – विनोद चंद्राकर

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version