April 14, 2025

CG : कैबिनेट विस्तार के कयास; दिल्ली पहुंचे सीएम, बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ हाई लेवल मीटिंग…

sai-122
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस महीने का सीएम का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। इससे पहले सीएम साय अपने दोनों डेप्युटी सीएम के साथ अमित शाह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली गए थे। सीएम के दिल्ली दौरे को कैबिनेट विस्तार से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्र बता रहे हैं की इस दौरे में वे दो से तीन नए मंत्रियों के नाम को हरी झंडी दिलाकर वापस लौटेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके साथ सीएम साय कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही वह बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के साथ भी मीटिंग करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है शीर्ष नेतृत्व के साथ कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है। राज्य में कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। फिलहाल दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की चर्चा राजनितिक हलकों में हो रही है।

दिल्ली में करेंगे रात्रि विश्राम
विष्णुदेव साय रविवार को दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वह राज्य के विकास को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं, शीर्ष नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगे। सीएम सोमवार को निवेशकों के साथ अहम बैठक करेंगे। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम कई उद्योगपतियों के साथ भी मीटिंग कर सकते हैं। इन्‍वेस्‍टर मीट में सीएम बस्तर में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

अमित शाह से भी हो सकती है मुलाकात
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही हैं। नक्सल विरोधी अभियान को लेकर सीएम साय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित गांव का भी दौरा किया था। अमित शाह ने अपने दौरे में कहा था कि मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा।

कैबिनेट विस्तार और निकाय चुनाव की भी चर्चा
छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव भी प्रस्तावित हैं। निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जारी है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की जा सकती है। वहीं, बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद राज्य में कैबिनेट की अटकलें लगाई जा रही हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद बनने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version