April 11, 2025

CG : बाल-बाल बचे CM विष्णुदेव साय, काफिले में शामिल दो गाड़ियां आपस में टकराईं, इस कारण हुआ हादसा

carced
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को दुर्ग जिले के दौरे पर थे। इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले में शामिल दो 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इस दौरान सीएम साय की गाड़ी बाल-बाल बची। जानकारी के अनुसार जब सीएम का काफिला गुजर रहा था इसी दौरान सामने से एक गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया जिस कारण से पीछे चल रही गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। इस दौरान सीएम की गाड़ी भी टकराने से बाल-बाल बची।

काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त
सीएम साय के काफिले में शामिल दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि, सीएम के काफिले को रोका नहीं गया और प्रथम बटालियन से सीएम के काफिले को निकाला गया। हादसा जिला अस्पताल के सामने उस समय हुआ जब सीएम एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हालांकि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गाय भी सुरक्षित है उसे भी किसी तरह की चोट नहीं आई है।

सीएम साय ने की कई सौगातें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग नगर के वार्ड नंबर 3 में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में 22 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव समेत कई नेता शामिल थे। सीएम ने अलग-अलग वार्डों के विकास के लिए सौगातें दीं। उरला में खेल मैदान, सड़क सुरक्षा हेतु राजेन्द्र पार्क चौक में विकास कार्य, विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्य, 8 स्थानों पर डामरीकरण समेत कई विकास कार्य शामिल हैं।

सड़क चौड़ीकरण की घोषणा
सीएम विष्णुदेव साय ने दुर्ग शहर में मल्टीलेवल पार्किंग, कैनाल लिंकिंग रोड निर्माण और सड़क चौड़ीकरण कार्य की घोषणा की। सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है सभी क्षेत्रों का विकास हो। वहीं, दुर्ग में सीएम ने भव्य स्वागत के लिए आभार जताया।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version