December 23, 2024

CG – CM के सलाहकार विनोद वर्मा ने ED पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे घर में कल डकैती हुई है, लूट हुई है, मुझे प्रताड़ित किया….

vinod-verma

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मेरे घर में कल डकैती हुई है, लूट हुई है. ईडी कल मुझे प्रताड़ित किया है. ईडी ने जो सोना बरामद किया उसे मैंने 2005 में खरीद है. मैंने सभी बिल दिए हैं. इसके बाद भी ईडी सारा गहना जब्त कर ले गई है.

विनोद वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ईडी ने मुझे कागज दिया, उसमें सारा विवरण है, ईडी आईपीसी को नए सिरे से परिभाषित किया है. ईडी की मंशा क्या है, ये उजागर हुई है. ईडी छापे के पीछे का आधार जगत विजन पत्रिका में छपी एक कहानी है. जगत विजन पत्रिका के संपादक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. चंद्रभूषण वर्मा मेरा रिलेटिव नहीं है. चंद्रभूषण की जो भूमिका सट्टा एप में है तो उसकी पूरी जांच कर लेते. बिना किसी तथ्य के मेरे घर ईडी की टीम पहुँची.

error: Content is protected !!
Exit mobile version