November 17, 2024

CG : बैडमिंटन खिलाड़ी को CM का Video Call, कहा- खूब आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं….

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने रितिका के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सीएम साय ने आवश्यक्ता पड़ने पर सुविधाओं की सहायता करने का भी आश्वासन दिया है. इसका वीडियो सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए रितिका को उसके कठिन संघर्षों के बावजूद सफलता हासिल करने और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम साय ने अपने ट्वीट में लिखा कि “प्रतिभा किसी संसाधनों या सुख-सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, वो तो गुलाब और कमल की तरह हर जगह सुशोभित होती है. इसे साबित करके दिखाया है एक मजदूर पिता की बेटी, राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव ने… आज धमतरी निवासी बिटिया से फोन पर आत्मीय संवाद हुआ. रितिका ने बताया कि उसने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. रितिका ध्रुव प्रदेश की शान है, बिटिया को उज्ज्वल भविष्य हेतु मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”

बता दें, रीतिक के पिता मज़दूर और माता आंगनबड़ी सहायिका है. रितिका ने कम संसाधन और कठिन परिश्रम के साथ अपने हुनर को तराशा है. रितिका ने कई राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटल खेला है और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुकी है. उसने हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और उड़ीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा था. अब वह ओलंपिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है.

देखिए सीएम साय का ट्वीट:

मुख्यमंत्री साय को रितिका ने वीडियो कॉल पर बताया कि उसने बंगलुरू में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. वह आगे नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहती है और ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है. मुख्यमंत्री साय ने रितिका से कहा कि आपका ओलम्पिक का सपना भी पूरा होगा. मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वे राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं. आपकी तरह छत्तीसगढ़ की बेटियां जो अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा.

मुख्यमंत्री को रितिका ने बताया कि वो अभी बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई भी कर रही है. मुख्यमंत्री साय ने रितिका को खेल के साथ अपनी पढ़ाई भी पूरे मन से करने प्रोत्साहित किया. उन्होंने बिटिया को खूब आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री से बात कर के रितिका के चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गयी.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय लगातार प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं. उनका प्रयास है कि राज्य में खेल का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनने के साथ-साथ यहां के टैलेंट को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले. इसी क्रम में मुख्यमंत्री साय ने विगत दिनों छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा को किलिमंजारो पर्वत फतह करने कॉल कर पूरी मदद का आश्वासन दिया था. आज जब मुख्यमंत्री ने रितिका के संघर्ष और उसकी बैडमिंटन की प्रतिभा को जाना तो वीडियो कॉल पर बिटिया का हौसला बढ़ाया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version