December 27, 2024

नाटू नाटू को CG की बधाई : CM ने कहा- एसएस राजामौली की RRR ने देश का मान बढ़ाया, प्रदेश की सियासी हस्तियों ने भी दी बधाई

104

रायपुर। ऑस्कर में जगह बनाने वाले गीत नाटू-नाटू की चर्चा है। इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इससे पहले जय हो गाने को जो कि स्लम डॉग मिलेनियर फिल्म का था, इसे ये अवॉर्ड मिला था। इस गीत के दुनिया भर में छा जाने के बाद अब इसे लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीतिक हस्तियों ने भी बधाई भेजी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर कहा- एसएस राजामौली की RRR मूवी के गीत नाटू नाटू और कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में ऑस्कर अवार्ड मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए ऑस्कर पुरस्कार जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाने के लिए एस.एस. राजा मौली,संगीतकार एम.एम.कीरावनी, सिंगर काल भैरव, हालु सिप्लिगंज सहित RRR की पूरी टीम तथा ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ के लिए कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बधाई भेजी है है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने लिखा- गीत नाटू नाटू को ऑस्कर जीतने और कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा की फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स को “डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी” में ऑस्कर अवार्ड मिलने पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। यह पूरे भारत के लिए गौरवमयी क्षण है। आपकी इस जीत ने एक नया इतिहास रच कर पूरे भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलाई है।

डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह कितना अद्भुत दिन है! हाथी संरक्षण के बारे में एक सुंदर कहानी ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीते। मास्टरपीस वृत्तचित्र के लिए विश्वव्यापी प्रशंसा प्राप्त करने पर गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्व्स को हार्दिक बधाई। ऑस्कर अवॉर्ड की वजह से अब पूरा विश्व अब भारतीय कदमों की ताल पर नाच रहा है, आज RRR फिल्म के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड प्राप्त होने फिल्म की पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं। यह नए दौर के भारत की शुरुआत है इस ऑस्कर से अब हम समूचे विश्व में नई पहचान बनाने जा रहे हैं।

error: Content is protected !!