CG : सरगुजा से सिर्फ इतनी सीट जीत पाएगी कांग्रेस, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की 14 सीट पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंह देव का कहना है कि इस बार सरगुजा में कांग्रेस को 5-6 से लेकर 11 सीट तक हासिल हो सकती है।
डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने ये भी कहा कि अगर बहुत ज्यादा स्थिति खराब रही तो सीट आधी आधी होगी, लेकिन स्थिति ये है कि कांग्रेस 11 सीट जीत सकती है। यानी वर्तमान में कांग्रेस के पास जो 14 सीटें हैं, उनमें से कई विधायक हार सकते हैं।
टीएस सिंह देव ने कहा कि वो अपने स्तर पर भी सर्वे करा रहे हैं, जिसमें जो प्रत्याशी 60% अंक हासिल कर रहा है उसकी स्थिति ठीक बताई जा रही है।