December 24, 2024

CG : इस दिन आएगी कांग्रेस की दूसरी सूची; अच्छी-खासी होगी महिलाओं की भागीदारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दी जानकारी…

deepak-baij-sixteen_nine

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी होगी. इसके लिए 17 अक्टूबर को बैठक होगी, जिसके बाद सूची जारी करना हाईकमान के हाथ में है. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कही।

कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में पहली सूची में पहले चरण के साथ दूसरे चरण के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे. पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।

सात विधायकों की टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि सीईसी-हाई कमान ने निर्णय लिया है. और जो निर्णय लिया गया है, वह हम सबको स्वीकार है. नवागढ़ सीट पर वर्तमान कांग्रेस विधायक का टिकट काटे जाने पर बैज ने कहा कि एक-एक सीट पर चर्चा कर फैसला लिया है. हाई कमान का निर्णय सबके लिए स्वीकार्य है, और कहीं नुकसान नहीं होगा. वहीं जगदलपुर सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए मंथन जारी है।

प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा चित्रकोट
चित्रकोट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हाईकमान का निर्णय सर्वोपरी है. मैने पहले ही चित्रकोट की जनता से पहले ही कहा चुका हूं कि चाहे मुझे टिकट मिले या नहीं मिले. यहां से जिस कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट मिले, उसे ऐतिहासिक मतों से जिताना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरे पर बस्तर के पूरे 12 सीटों के अलावा बाकी क्षेत्र की भी जिम्मेदारी है. इसलिए नामांकन भरने के बाद मैं चित्रकोट विधानसभा में प्रचार करने के लिए नहीं जाऊंगा. हमारे कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़कर, जीताकर देगी।

अच्छी-खासी होगी महिलाओं की भागीदारी
कांग्रेस की पहली सूची में महज चार महिला प्रत्याशियों को जगह दी गई है. ऐसे में महिलाओं की संख्या कम होने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि महिलाओं की संख्या कम नहीं होगी, दूसरी लिस्ट आने दीजिए. हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी कहा है कि महिलाओं की अच्छी भागीदारी होगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version