December 26, 2024

CG : उप मुख्यमंत्री ने दिखायी दरियादिली, दर्द से तड़पते वाहन चालक को देख बीच रास्ते में रोका अपना काफिला

VIJA-ACCI11

रायपुर । छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मानवता का परिचय दिया। चुनाव प्रचार से लौटते वक्त डिप्टी सीएम ने रास्ते में दर्द से तड़पते घायलों को देख अपना काफिला रूकवाया और फिर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दरअसल देर शाम उप मुख्यमंत्री जांजगीर दौरे से लौट रहे थे, उसी दौरान खरोरा पिकारीडीह के पास उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक देखा। सड़क हादसे को देख उप मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अपना काफिला रूकवाया।

उन्होंने कार से उतरकर पास जाकर वाहन चालक का हाल-चाल जाना। डिप्टी सीएम ने घायल चालक की इलाज की समुचित व्यवस्था करायी। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब विजय शर्मा ने इस तरह से दरियादिली दिखायी हो, इससे पहले भी वो इसी तरह से अपना काफिला रोकवाकर मदद करते रहे हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version