January 9, 2025

CG Election 2023 : स्मृति की चाय पर CM का तंज, पूछा- सिलेंडर 1200 वाला है या 400 वाला ?

image-27-2

रायपुर। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के केशकाल पहुंची हुई है. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा की इस दौरान उन्होंने खुद चाय बनाई. जिसका वीडियो सामने आने के बाद राजधानी रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि उनके पास कोई और काम नहीं रह गया है. सीएम ने तंज कसते हुए स्मृति से पूछा कि जिस सिलेंडर पर वो चाय बना रहीं है वो 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला..? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में.

बता दें कि आज भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्व शर्मा छत्तीसगढ़ दौरे पर है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी केशकाल पहुंची, जहां उनका अलग अंदाज देखने को मिला। स्मृति ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा की.

गौरतलब है किदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब LPG सिलेंडर का दाम 400 रूपये से भी कम था. उस वक्त स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठ गई थीं, और उन्होंने दावा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महंगाई कम होगी। लेकिन सिलेंडर के दाम 1000 रूपये से भी ऊपर चले गए जिसके बाद स्मृति विपक्ष के निशाने पर आ गई.

error: Content is protected !!
Exit mobile version