December 25, 2024

CG Election: साजा तहसील कार्यालय में राजनीतिक दल का झंडा लेकर पहुंचा व्यक्ति, पुलिस ने हिरासत में लिया

SAJA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। इस दौरान किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी दल अपना प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता है, लेकिन गुरुवार को बेमेतरा जिले के साजा तहसील में एक व्यक्ति राजनीतिक दल का झंडा लेकर पहुंच गया। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

जानकारी अनुसार, भावसिंह यादव (60) तहसील कार्यालय साजा में आपत्तिजनक स्थित में राजनीतिक दल का झंडा लेकर पहुंचा। काफी समझाने के बाद भी वह वहां से नहीं गया। इसे देखते हुए साजा एसडीएम ने भावसिंह यादव को धारा 151, 107/116 (3) के तहत कार्रवाई कर हिरासत में लिया है। बेमेतरा जिले में दूसरे चरण अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान होना है। इस जिले में कुल तीन विधानसभा हैं, जिसमें बेमेतरा, साजा व नवागढ़ शामिल हैं। जिले में 6 लाख 58 हजार 593 मतदाता हैं। इनमें 3 लाख 31 हजार 143 पुरुष मतदाता और 3 लाख 27 हजार 446 महिला मतदाता हैं। वहीं, थर्ड जेंडर के चार मतदाता है।

error: Content is protected !!