December 23, 2024

CG – गोरखधंधा : सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर रहे नगर निगम से जुड़े लोग : बृजमोहन

BRIJ

रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर शहर में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर रायपुर नगर निगम सहित यहां के कलेक्टर और एसपी को भी घेरा है।


बृजमोहन ने कहा कि शहर में उनका सघन दौरा चल रहा है। इस दौरान हर जगह जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सरकारी जमीनों की प्लाटिंग हो रही है और नगर निगम बाकायदा उसकी रसीद काट रहा है। रायपुर नगर निगम और उनसे मिले हुए लोग लाखों रुपए लेकर गरीबों का शोषण कर रहे हैं। उन्हें गलत जानकारी देकर जमीन दे रहे है। नगर निगम के टैक्स की रसीद काटकर अवैध प्लाट को वैध करने का प्रयास करना बड़ा आपराधिक कृत्य है। यह रायपुर की डेमोग्राफी को बिगड़ेगा।


उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले दोषी व्यक्तियों पर शासन ने बड़ी कार्रवाई नहीं तो हम मानेंगे कि कलेक्टर,एसपी सभी रेवेन्यू के अधिकारी की मिलीभगत से सरकारी जमीनों को बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। साथ ही कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा यह कृत्य रायपुर शहर को बर्बाद कर देगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version