CG : BJP प्रत्याशियों की सूची में स्थान नहीं मिलने से गुजराती,सिंधी समाज नाराज, ओम माथुर को लिखी चिट्ठी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की सूची में स्थान नहीं मिलने पर प्रदेश के दो महत्वपूर्ण समाजों ने नाराजगी जताई है. गुजराती और सिंधी समाज के इस संबंध में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर को पत्र लिखा है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के संयोजक गोविंद वाधवानी ने ओम माथुर को लिखे पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ में सिंधी समाज की जनसंख्या 10 लाख है और 20 विधानसभा सीटों पर वे प्रभाव रखते हैं. इसके बाद भी संभावित सूची में एक भी सिंधी समाज का उम्मीदवार नहीं है. अगर समाज के एक भी व्यक्ति को तवज्जों नहीं दी गई तो चुनाव में भाजपा को समर्थन देने पर समाज निर्णय ले सकता है.
वहीं सर्व गुजराती समाज के प्रदेश सचिव अरविंद भानुशाली ने माथुर को लिखकर बताया कि संभावित सूची में गुजराती समाज से एक भी नाम नहीं होने से समाज के लोग निराश हैं. समाज ने कम से कम दो सीट देने की मांग की है. समाज की ओर से धरसींवा से देवजी भाई पटेल प्रत्याशी रहे हैं. इस बार पटेल के अलावा धमतरी से प्रितेश गांधी भी दावेदारी कर रहे हैं.