December 24, 2024

CG – सीएम निवास में हाईलेवल मीटिंग : कुमारी सैलजा ले रही मीटिंग, पीसीसी अध्यक्ष बदले जाने की अटकलें

seljajpg2

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की उपस्थिति में रायपुर सीएम निवास में हाईलेवल मीटिंग चल रही हैं. मीटिंग में पीसीसी चीफ, विधानसभा स्पीकर और कुछ मंत्री शामिल हुए हैं.

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के अचानक रायपुर पहुंचने पर सियासी हलचलें तेज हो गयी है। कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री निवास में बैठक ले रही है। खबर है कि इस बैठक में कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। इससे पहले कुमारी सैलजा ने रायपुर में मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक की थी। खबर ये भी है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदला जाना है, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस मसले पर भी चर्चा हो सकती है।

सैलजा के अचानक यूं रायपुर पहुंचने से चर्चा है कि दिल्ली हाईकमान का कोई अहम संदेश भी हो सकता है। कर्नाटक चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की चर्चा पहले से ही थी। कुमारी सैलजा के आने की सूचना पहले से नहीं थी, लिहाजा कई मंत्री अपने क्षेत्र में थे, अब वो सीधे रायपुर आ रहे हैं। सैलजा बिना कोई आधिकारिक जानकारी दिए मंगलवार को सीधे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। चर्चा है कि सैलजा के साथ इस मीटिंग में प्रदेश के मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। इस मीटिंग में प्रदेश में जारी शराब घोटाला विवाद, ED की कार्रवाई, कांग्रेस नेताओं पर एक्शन और संपत्ति कुर्की के कारण बने हालातों पर बात हो सकती है।

खबर है कि दो नेता उन्हें लेने पहुंचे। कई कांग्रेसी नेताओं को उनके आने की खबर नहीं है। अब जब बात मीडिया में आई तो कांग्रेस नेता भी हड़बड़ाए हुए हैं। कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संग हाई लेवल मीटिंग कर सकती हैं। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!