April 17, 2025

CG – बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक : पार्टी के साथ आए अनुज शर्मा तो सीएम भूपेश बघेल बोले- वो तो…

BJP
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढी फ़िल्म के सुपरस्टार और पद्मश्री अनुज शर्मा(Anuj Sharma) आज बीजेपी(BJP) में शामिल हो गए है. इसके साथ इसी साल पद्मश्री से सम्मानित हुए पंथी नर्तक डॉ राधेश्याम बारले ने बीजेपी जॉइन किया है.रायपुर के निर्दलीय पार्षद अमर बंसल बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा पूर्व आईएएस राज्यपाल सिंह त्यागी बीजेपी में शामिल,राजेंद्र नायक पटेल समाज के प्रमुख बीजेपी में शामिल,हाई कोर्ट एडवोकेट निशांत श्रीवास्तव बीजेपी में शामिल हुए.

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर बीजेपी में शामिल
दरअसल बीजेपी के जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अरुण साव की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में राज्य के नामी हस्तीयों ने बीजेपी का दामन थामा है. इस साल विधानसभा(Vidhansabha Chunav) और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok sabha election) को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है.इसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सबसे बड़े कलाकार अनुज शर्मा को बीजेपी ज्वाइन करवाया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अनुज पहले भी उन्हीं के साथ थे
वहीं अनुज शर्मा के बीजेपी में शामिल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान दिया है. उन्होंने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले भी उन्हीं के साथ थे,अनुज शर्मा रमन सिंह के चिरंजीवी (बेटे अभिषेक सिंह) के साथ दोस्ताना संबंध थे. मुख्यमंत्री निवास में बैठे रहते थे. यानी कांग्रेस मान रही है की अनुज शर्मा के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अनुज शर्मा की लोकप्रियता छत्तीसगढ़ के घर घर में है. अगर चुनावी मैदान में उतरते है तो बीजेपी को इससे फायदा मिल सकता है.

कौन है सुपर स्टार अनुज शर्मा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अनुज शर्मा सबसे बड़े स्टार है. इनके फैंस सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि देशभर में है. छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके है. 15 मई 1976 में अनुज शर्मा का जन्म बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में हुआ है. अनुज शर्मा ने कई बड़ी हिट फिल्में दिए है. इसके लिए उनको ढेर सारे अवार्ड मिल चुके है. इसमें सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री भी शामिल है.अनुज की फिल्मी दुनिया पहला कदम साल 2000 में हुआ था. पहली फिल्म मोर छैया भुइया फिल्म में पर्दे में आए थे. ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का सुपर डुपर हिट थी. इसके बाद अनुज शर्मा की फिल्मी दुनिया में गाड़ी चल पड़ी एक के बाद एक ढेर सारी फिल्म किए.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version