November 2, 2024

CG : कांग्रेस से नाराज मुस्लिम समाज, पूरी नहीं हुई मांग तो धर्मगुरुओं ने दी चेतावनी, कहा ‘करेंगे बायकॉट’

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एक दिन पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की है, इसके बाद कई जगह से बगावत की खबर आ रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ का मुस्लिम समाज भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने आज छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के कई पदाधिकारी मस्जिदों के मुतव्वली मजार के खादिम और अन्य धर्म गुरु इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने पहुंचे।

उनकी मांग है कि कांग्रेस प्रदेश में कम से कम दो मुस्लिम उम्मीदवार दे। अब तक मोहम्मद अकबर के रूप में एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा गया है। 7 सीटों पर नाम का ऐलान अभी भी बाकी है। मुस्लिम समाज की मांग है कि इनमें से किसी भी एक सीट पर जो भी योग्य मुस्लिम प्रत्याशी हो उसे टिकट दिया जाए। टिकट नहीं मिलने पर मुस्लिम समाज ने कांग्रेस का बायकाट करने का भी ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने की ना सोचे। प्रदेश में मुस्लिम की आबादी 3% से ज्यादा है। इस लिहाज से वह अपना सिर्फ हक मांग रहे हैं। अगर कांग्रेस ने समाज को हक नहीं दिया तो समाज दूसरा विकल्प ढूंढेगा। फिर यूपी बिहार और बंगाल की तरह कांग्रेस छत्तीसगढ़ में खड़ा नहीं हो पाएगी।

छग में कितने मुस्लिम मतदाता
उपलब्ध आंकड़ो के अुनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल 2.55 करोड़ आबादी में पांच लाख मुस्लिम मतदाता हैं। यहाँ सबसे ज्यादा रायपुर में 88 हजार तो बिलासपुर में 67 हजार मुस्लिम मतदाता चुनावों को प्रभावित करते रहे है। इसी तरह राजनांदगांव में 37 हजार और बस्तर की आरक्षित सीट पर 16 लाख की आबादी में 26 हजार मुस्लिम मतदाता है। जाहिर है अगर भाजपा से अलग कांग्रेस और दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों की नजर हमेशा से ही मुस्लिम मतों को अपने पक्ष में करने की रही है।

error: Content is protected !!