January 9, 2025

CG : योजना का नाम बदला, जांच के आदेश, नयी भर्तियां समेत कैबिनेट में लिये गये ये फैसले….

CABINET

रायपुर। विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक चल रही है। कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये जा रहे हैं। कैबिनेट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए आवास न्याय योजना का नाम परिवर्तित कर दिया। अब ये योजना सीएम आवास योजना के नाम से संचालित होगी। वहीं पीएम आवास योजना में सौर पैनल लगाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा गया, लेकिन कैबिनेट से इसे अनुमोदन नहीं मिल सका।

वहीं वन अधिकार पट्टे की जांच के आदेश दिये गये हैं। वन अधिकार पट्टे के वितरण को लेकर कई जगहों से शिकायत आयी थी, जिसके बाद 5 साल में वितरित किये गये वन अधिकार पट्टे की जांच का आदेश दिया गया है। वहीं सीएएफ में नयी भर्ती को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दी।

error: Content is protected !!