CG : नए मतदाता-भाग्य विधाता; 18.68 लाख लोग पहली बार डालेंगे वोट, सवा 7 लाख 18-19 साल के
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता की अंतिम सूची रिलीज हो गई है। राज्य के विधानसभा चुनाव की जारी हुई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, इस बार विधानसभा चुनाव में 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें से 18 लाख से अधिक मतदाता नए है, जिनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच में है और पहली बार वोट देंगे।
18 लाख से अधिक नए वोटर्स
मतदाता की अंतिम सूची जारी करते हुए निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में 18,68,636 नए वोटर्स शामिल हुए है। 18 से लेकर 22 साल के आयुवर्ग ये मतदाता पहली बार वोट देंगे। इसमें से भी 7, 23, 771 मतदाता 18 से लेकर 19 साल के आयुवर्ग वाले है। पहले सिर्फ 4, 25, 698 नए मतदाता पंजीकरण करवाया था। लेकिन पुनरीक्षण अवधि के दौरान 2,98,073 और नए मतदाताओं ने पंजीकरण करवाया।
2.03 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आगे बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में 2,03,60, 240 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। जिसमें 1,01, 20, 830 पुरुष और 1,02,39, 410 महिला मतदाता शामिल हैं। इसमें थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 790 है। वहीं, 2,90,874 नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है।