December 28, 2024

CG NEWS: सीएम के हेलीकॉप्टर लैंडिंग में बड़ी चूक, पायलट ने आमसभा में ही करा दी लैंडिंग

cm-heli11

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में हुई चूक की वजह से हड़कंप मच गया. दरअसल सीएम यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान पायलेट ने निर्धारित जगह की बजाय सभास्थल के बिल्कुल करीब ही हेलीकॉप्टर को उतार दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में व्यवस्था कर सुरक्षित सीएम को सभा स्थल तक पहुंचाया. गनीमत रही की लैंडिंग के दौरान कोई चूक नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पवनी स्कूल मैदान में सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा के नजरिये से मोर्चा संभाला. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड तैयार किया गया था. ये हेलीपैड सभास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया था. हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए इंडिकेटर के तौर पर स्मोक भी जलाया गया था, लेकिन पायलट की चूक की वजह से हेलीकाप्टर की लैंडिंग वहां नहीं हो सकी.

बिलाईगढ़ के एसपी आशुतोष सिंह के मुताबिक पायलट को अक्षांश और देशांतर (लोंगिट्यूड-लैटीट्यूड) की वजह से कुछ गफलत हुई, जिसकी वजह से लैंडिंग वहां नहीं करायी जा सकी, जहां होनी चाहिये थी. हेलीकाप्टर की लैंडिंग नहीं होने की वजह से दुर्घटना के नजरिये से भी मामला तो संवेदनशील था ही, सुरक्षा के नजरिये से भी था. क्योंकि पुलिस बल हैलीपेट पर लगाया गया था, लेकिन वहां हेलीकाप्टर ने लैंड ही नहीं किया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम ने उस स्थल को अपने घेरे में लिया, जहां मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर लैंड किया. इधर कार्यकर्ताओं के बीच ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करायी गयी.

error: Content is protected !!