January 8, 2025

CG : 17 विभाग की 53 योजनाओं से लोगों को सीधा लाभ, इस स्कीम की जमकर हो रही तारीफ

Vishnu-Deo-Sai

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्रियों ने अपनी-अपनी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सरकार के 7 महीने के कामकाज की रिपोर्ट पेश की। बैठक में सीएम ने राज्य की प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पीएम मोदी समेत बीजेपी के सीनियर नेताओं ने इन योजनाओं की तारीफ की और दूसरे राज्यों के सीएम को भी इसी तरह की रणनीति पर काम करने की सलाह दी।

सीएम साय ने बैठक में बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार हर महीने की पहली तारीख को 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये भेज रही है। यह पैसे महतारी वंदन योजना के तहत भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से योजना बनाई गई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है।

नियद नेल्लानार योजना के बारे में दी जानकारी
सीएम ने बैठक में बताया कि नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए अलग से नियद नेल्लानार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित गांवों के विकास पर फोकस किया जा रहा है। लोगों को आधारभूत सुविधाएं इसी योजना के माध्यम से मिल रही हैं। सीएम ने बताया कि इस योजना के माध्यम से गांवों में 17 विभाग की 53 योजनाओं को पहुंचाया गया है।

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों, किसानों, और नक्सल उन्मूलन के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के विकास का विकास सरकार की प्राथमिकता है। सीएम ने बैठक में नक्सलवाद से निपटने, भ्रष्टाचार मुक्त विभागीय कामकाज, कोयले की ट्रांसपोर्टिंग, शराब की खरीदी से लेकर पीएससी के जरिये परीक्षा की जांच संबंधी कई जानकारी दी गई।

आयुष्मान भारत के बारे में दी गई जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार की योजनाओं के अलावा केंद्रीय योजनाओं की रिपोर्ट भी पेश की। बैठक में सीएम ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना का 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया है। ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है। जल मिशन योजना के तहत लोगों को शुद्ध पानी देने के लिए कई प्रोजेक्टों पर तेजी से काम हो रहा है।

error: Content is protected !!