December 22, 2024

CG : PM मोदी इस दिन रायपुर में करेंगे रोड शो, BJP के चारों प्रत्याशी होंगे शामिल, तैयारियों में जुटा प्रशासन…

pm_narendra_modi

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है। छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरों का सिलसिला जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है, 14 नवंबर को राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होने जा रहा है। इस दौरान रायपुर के चारों विधानसभा के BJP प्रत्याशी इस रोड शो में शामिल होंगे। पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुट गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो तेलीबांधा चौक से शुरू होगा जो जीई रोड होते हुए दिनदयाल उपाध्याय आडोटेरियम पहुंचेंगा। प्रधानमंत्री के इस रोड शो के लिए जल्द ही रूट मैप जारी किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस और प्रशासन भी इसकी तैयारियों में अभी से जुट गया है।

error: Content is protected !!