January 16, 2025

CG : ‘सरकार धान खरीदी की इच्छुक नहीं’, पूर्व गृहमंत्री ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पीएम और शाह को भेजे लेटर में कई खुलासे

NANKI-SAY

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत हो रही है। विपक्ष सरकार की मंशा पर लगातार सवाल उठा रहा है। इसी बीच बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्य के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने इस मामले में पीएम मोदी और अमित शाह को लेटर लिखा है। ननकीराम कंवर ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि राइस मिलर्स की नाराजगी के कारण राज्य में धान खरीदी पर संकट दिख रहा है। हालांकि सरकार का दावा है कि सभी किसानों की धान खरीदी जाएगी। मिलर्स को दो सालों का भगुतान नहीं हुआ है जिस कारण से नाराजगी बढ़ गई है।

ननकीराम कंवर ने लेटर में क्या लिखा
ननकीराम कंवर ने पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री को लेटर लिखकर अपनी ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि अप्रत्यक्ष रूप से सरकार धान खरीदने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने अपने लेटर में लिखा कि प्रदेश सरकार की राइस मिलरों को प्रदेश सरकार की उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। अगर दो-तीन साल से उन्हें पैसा नहीं मिलेगा तो वह इतने बड़े उद्योग को कैसे चलाएंगे।

उन्होंने लेटर में लिखा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राइस मिलों को बंद कराकर अप्रत्यक्ष रूप से सरकार किसानों की धान को खरीदने की इच्छुक नहीं है। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी और अमित शाह से संज्ञान लेने की बात कही है।

ननकीराम ने कहा- किसानों में बढ़ रही नाराजगी
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने अपने लेटर में कई बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा कि आपसे अपेक्षा है कि आप इस बिगड़ती व्यवस्था पर स्वंय से संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने खुद को जमीन से जुड़ा हुआ आदमी बताते हुए कहा कि धान का उठाव नहीं होने से किसान अपनी धान को समिति में नहीं बेच पा रहा है जिस कारण से नाराजगी बढ़ रही है।

निकाय चुनाव में हो सकता है नुकसान
ननकीराम कंवर में अपने लेटर में निकाय और पंचायत चुनाव में नुकसान होने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसका परिणाम हमें वर्तमान निकाय और पंचायत चुनाव में हो सकता है।

error: Content is protected !!