December 27, 2024

CG – रमन बोले- सिद्ध हो गया 250 करोड़ का चावल घोटाला, CM भूपेश खाद्य मंत्री का इस्तीफा लेंगे या बचाएंगे

BHUP-RAM

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों चावल घोटाला, शराब घोटाला, गोठान घोटाला और यूनीपोल घोटाला आदि पर जमकर राजनीति हो रही है। मामले में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चावल घोटाला को लेकर प्रदेश की भूपेश सरकार को घेरा है।

पिछले दिनों रमन सिंह ने विधानसभा में पीडीएस को लेकर भूपेश सरकार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इसकी जांच कराने की बात कही थी।

CM बघेल खाद्य मंत्री का इस्तीफा लेंगे या बचाएंगे, जवाब दें: रमन सिंह
पूर्व सीएम ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक 250 करोड़ रुपए का चावल घोटाला प्रमाणित हो चुका है। इस पर रमन ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 250 करोड़ का चावल घोटाला प्रमाणित होने के बाद अब खाद्य मंत्री का इस्तीफा लेंगे या अब भी उन्हें बचाने में सहयोग करेंगे। वे जवाब दें। प्रदेश की गाढ़ी कमाई लुटने वालों पर क्या कार्रवाई होती है, प्रदेश की जनता जानना चाहती है।

error: Content is protected !!