December 23, 2024

CG : राजीव युवा मितान क्लब होगा भंग, सदन में मंत्री ने की जांच की घोषणा, आवंटित राशि का ऑडिट भी होगा

VIDHANSABHA11

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब की जांच की जायेगी। सदन में बुधवार को मंत्री टंकराम वर्मा ने इस बात का ऐलान किया। धर्मजीत सिंह की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने सदन में जांच की घोषणा की। अजय चंद्राकर की तरफ से ये पूछे जाने पर की, जांच कब तक करायी जायेगी, मंत्री ने कहा कि कि इस मामले में जल्द से जल्द सें जांच करायी जायेगी। सदन में मंत्री ने कहा कि पूर्व में कुल 132 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था, जिसमें से क्लब को दी गई 126 करोड़ रुपए की जांच करायी जायेगी। राजीव युवा मितान क्लब को धरमजीत सिंह ने कहा कि ये खाओ पीओ योजना है। विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्रकार, राजेश मूणत ने खर्च पर उठाए सवाल। पैसे के दुरुपयोग को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।

राजेश मूणत ने राजीव मितान क्लब के स्थापना के उद्देश्यों की जानकारी मांगी, वहीं धरमलाल कौशिक ने इस मामले में ऑडिट की मांग की। सदन में राजीव युवा मितान क्लब को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंक झोंक हुई। सत्ता पक्ष ने राजीव युवा मितान क्लब को बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। मंत्री ने इस बात की भी घोषणा की है कि राजीव युवा मितान क्लब को भंग किया जायेगा। साथ ही उसकी ऑडिट भी करायी जायेगी।

जवाब में मंत्री ने कहा कि इस क्लब की स्थापना के लिए पंजीयन कराया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष, जबकि खेल मंत्री भी इसके सदस्य थे। इस क्लब के ऑडिट का प्रावधान है, इसलिए क्लब को दी गयी राशि की ऑडिट करायी जायेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version