December 22, 2024

CG : चावल, नमक, चना बंद हुआ सांय-सांय !, पूर्व सीएम के बयान पर सीएम साय का पलटवार, कहा- यथावत जारी है पीडीएस से संबंधित सभी लाभ…

VISHNU-BHUPESH1

रायपुर। पीडीएस को लेकर सोशल मीडिया में चल रही जानकारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर पीडीएस से संबंधित फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया है. दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पीडीएस को लेकर कहा था कि सरकार बदलते ही हमारी सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है. जिस पर सीएम साय ने अपने X अकाउंट के जरिए पीडीएस को लेकर जानकारी दी.

उन्होंने लिखा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है. पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था. पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी है.

“भरोसे के 5 साल” अब याद आ रहे हैं- भूपेश

बता दें कि पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘हमारी सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- साँय साँय नमक हुआ बंद- साँय साँय चना हुआ बंद- साँय साँय मोदी जी की गारंटी इस कदर “साँय साँय” काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी. बंद न होगी तो कटौती तो शुरु हो ही जाएगी. जनता को वो “भरोसे के 5 साल” अब याद आ रहे हैं.’

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!