April 5, 2025

CG – सिंगल नामों वाली सीटों पर लगेगी मुहर : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर होगी अंतिम चर्चा

CONG-CHUNAV
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शाम 4 बजे राजीव भवन में होगी. कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन बैठक लेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा होगी। बैठक में कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, हनुमंथैया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया शामिल होंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा दोपहर डेढ़ बजे रायपुर पहुंचेंगी. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी डेढ़ बजे रायपुर पहुंचेंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हनुमंतथैया शाम 6 बजे और नीटा डिसूजा सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगी।

सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी चयन को लेकर फाइनल स्टेज के तरफ बढ़ रही हैं। हालांकि प्रत्याशियों की घोषणा कुछ विलम्ब से की जायेगी लेकिन रविवार की बैठक में ज्यादातर सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए जाने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में सभी मंत्री, विधायक और दावेदारों की नज़रे इस बैठक पर तिकी रहेगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version