December 23, 2024

CG : BJP उम्मीदवारों की दूसरी सूची तैयार! 39 सीटों के नामों पर पार्टी ने लगाई मुहर, इसी सफ्ताह आएगी लिस्ट

BJP

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी खास रणनीति के तहत आगे बढ़ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि बीजेपी जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर सोमवार को प्रदेश बीजेपी दफ्तर में अंतिम दौर का मंथन हुआ। वहीं, कांग्रेस भी अपनी पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। राजनितिक सूत्र बताते हैं कि उनकी पहली लिस्ट 6 सितम्बर को आएगी। इसको लेकर बीजेजी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी तेज है।

बता दें कि 21 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने दूसरी लिस्ट के नामों पर अंतिम दौर का मंथन पूरी कर ली है। प्रदेश बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पार्टी की ओर से कराए गए 5 सर्वे और पर्यवेक्षकों की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया। सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में जो कामन नाम हैं, उनका पैनल तैयार किया गया है। जिसे दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जायगा। चर्चा ये भी है कि इसी सफ्ताह दूसरी लिस्ट पर अंतिम मुहर लग जायेगी और उसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा।

प्रत्याशियों की घोषणा के मामले में पिछड़ी कांग्रेस में भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। ऐसी चर्चा है कि इस महीने के अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर देगी।

ऐसी चर्चा है कि भाजपा की दूसरी सूची में पार्टी ABCD फार्मूले के BCD कैटेगरी के तहत 35 से 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी। सूत्रों के मुताबिक दूसरी सूची में भी पहले सूची की तरह जमीन से जुड़े युवा चेहरों को जगह दी जाएगी। कुछ पुराने नाम यदि सभी सर्वे में कॉमन पाए जाएंगे तभी उनके रिपीट होने के आसार हैं। अन्यथा ज्यादातर सीटों पर ने लोगों को तवज़्ज़ो दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version