December 27, 2024

CG – पावर गेम में सटोरियों का दांव, सट्टा बाजार के आकड़ों में कांग्रेस की जीत!, BJP को मिल रही इतनी सीट, जानिए कुर्सी के खेल में कहां किसको बढ़त…

SATTA BAZAR RUJHAN11

रायपुर। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनावी माहौल के बीच सट्टा बाजार का सियासी समीकरण सामने आ रहे हैं. आकड़े सामने आने के बाद सट्टा बाजार सज चुका है. चुनावी नतीजों को लेकर खूब दांव खेले जा रहे हैं. हालांकि, सट्टा बाजार में एक नहीं कई अलग-अलग आकड़े सामने आ रहे हैं. फौलादी सट्टा बाजार के अनुसार, 4 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनते नजर आ रही है. इन आकड़ों को कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया है, जिसके बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है.

सियासत में सट्टेबाजी

ऐसा माना जाता है कि फलौदी के सट्‌टा बाजार में जिसपर भाव कम होता है उसके जितने की संभावना प्रबल होती है. ज्यादा भाव वाली पार्टी के जितने के आसार काफी कम माने जाते हैं. अभिषेक सिंघवी ने दावा करते हुए जो आंकड़े शेयर किए हैं वो ‘फलौदी सट्टा बाजार के रुझान’ हैं. इसके मुताबिक, राजस्थान में 120-130 सीटें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 75-80 सीटें, मध्य प्रदेश में 140-150 सीटें और तेलंगाना में 65-72 सीटें मिलने का दावा किया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा हुआ है कि ‘फलौदी सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ.’

3 राज्यों में फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

फलौदी सट्‌टा बाजार के दावों के हकीकत और उसके आकड़ों पर एक नजर डाले तो कर्नाटक में इनके आकड़े लगभग नतीजों के आसपास थे. सटोरियों ने मई में कर्नाटक के लिए जो अनुमान लगाया था वो सही निकला था. कांग्रेस की सरकार बनी. कांग्रेस को 135 सीटें मिली, जबकि अनुमान 137 सीटों का था. बीजेपी को 55 सीटों का अनुमान था और मिलीं 66 सीटें. फलौदी के सटोरिया का गुजरात में भी बीजेपी सरकार का अनुमान सही निकला. हिमाचल में कांटे की टक्कर का अनुमान भी रिजल्ट के करीब ही था. आखिरकार वहां कांग्रेस की सरकार बनी.

पिछले चुनाव के नतीजे

पिछले चुनाव में 4 राज्यों के चुनावी नतीजों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68, भाजपा को 15 और अन्य को 7 सीटें मिली थी. मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें, भाजपा को 109 और 6 अन्य को मिली थी. वहीं राजस्थान में कांग्रेस को 100, भाजपा को 73 और अन्य को 21 सीटें मिली थी. इसके अलावा तेलंगाना की बात की जाए तो कांग्रेस को टीआरएस को 88, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 21 सीट, एआईएमआईएम को 7 और भाजपा को 1 सीट मिली थी.

error: Content is protected !!