December 23, 2024

CG : ख़त्म हुआ इंतज़ार.. कांग्रेस के टिकट की सामने आई तारीख, इस दिन मिलेगी स्क्रीनिंग कमेटी से हरी झंडी, देखें संभावित नाम…

congress gheraav

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के भीतर टिकट वितरण के बाद आने वाली पहली सूची को लेकर गहमा गहमी मची हुई है। हर किसी को कांग्रेस की इस बहुप्रतीक्षित लिस्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। कांग्रेस ने जिस तरह से इस बार टिकट वितरण की प्रक्रिया अपनाई थी उसके बाद छोटे नेताओं ने अपने नाम भेजे थे, ऐसे में उन्हें भी उम्मीद है कि इस बार पार्टी मौक़ा देगी।

बहरहाल इन सबके बीच कांग्रेस की पहली लिस्ट कब जारी होगी यह लगभग तय हो गया है। सूत्रों की माने तो 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी कोई बैठक होगी जिसमें नामों पर फैसला होगा।

30 सीटों पर कांग्रेस का सिंगल नाम तय
वही एक जनकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक कांग्रेस के छत्तीस सीटों पर सिंगल नाम पीसीसी तक पहुंचे है। इनमे सीएम बघेल के अलावा विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर सहित कई वरिष्ठ विधायकों के सिंगल नाम ऊपर भेजे गए है। इसके आलावा पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल भेजे गए है। वहीँ 2018 में कुछ हारे हुए उम्मीदवारों को भी पार्टी दुबारा प्रत्याशी बनाये जाने के लिए तैयार दिख रही हैं। अंतिम सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस लिस्ट पर मुहर लगने की सम्भावना बतायी जा रही हैं।

इन नेताओं के सिंगल नाम भेजे गए ऊपर
भूपेश बघेल, पाटन
टीएस सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केसकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद
सुनील माहेश्वरी, भाटापारा
कन्हैया अग्रवाल, रायपुर दक्षिण
गुरुमुख सिंह होरा, धमतरी
पंकज शर्मा, रायपुर ग्रामीण

error: Content is protected !!
Exit mobile version