November 2, 2024

CG : टिकट कटने से नाराज हैं कांग्रेस के ये तीन विधायक, चुनाव के पहले बढ़ा सकते हैं पार्टी की मुश्किलें…

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने अपने 22 विधायकों का टिकट काट दिया है. टिकट कटने के चलते कई कांग्रेस के विधायक नाराज हो गए हैं. विधायक अनूप नाग (Anoop Nag) तो निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं विधायक विनय जायसवाल (Vinay Jaiswal) के गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट है. विधायक चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) तो बीजेपी में जाने को तैयार हैं, लेकिन इन तीनों विधायकों ने अब तक कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया है.

बताया जा रहा है की ये फैसला कांग्रेस नेतृत्व के कारण अटका है, क्योंकि इन विधायकों को कांग्रेस से अभी भी उम्मीद है कि इनके पक्ष में कोई निर्णायक फैसला लिया जाएगा. पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव होने वाला है और बस्तर संभाग के अंतागढ़ से विधायक अनूप नाग ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन है. कांग्रेस पार्टी अनूप नाग को मनाने की कोशिश कर रही है.

दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू
वहीं दूसरे चरण में 70 सीटों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल का टिकट पार्टी ने काट दिया है. इससे विनय नाराज हैं और दूसरा विकल्प देख रहे हैं. उनके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है. इसे विनय ने भी अब तक खारिज नहीं किया है और वो दशहरे के बाद चुनाव लड़ने को लेकर फैसला लेने का दावा कर रहे हैं. विधासक चिंतामणि महाराज भी टिकट कटने के चलते पार्टी से नाराज हैं.

चिंतामणि महाराज ने बीजेपी नेताओं से की मुलाकात
यहां तक कि चिंतामणि महाराज ने रविवार को बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात भी की है. इसके बाद चिंतामणि महाराज की बीजेपी जॉइन करने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि मीडिया से बातचीत करते हुए चिंतामणि महाराज ने कहा कि बीजेपी ने उनसे पार्टी जॉइन करने की पेशकश की है, लेकिन चुनाव के लिए टिकट मिलता है तो वो विचार करेंगे.

दरअसल, बीजेपी की अंबिकापुर सीट अभी खाली है. यहां से कांग्रेस के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव लड़ रहे हैं. चिंतामणि महाराज वहीं से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि फिलहाल इस पर बीजेपी ने अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है. बता दें चिंतामणि महाराज सामरी से विधायक हैं.

error: Content is protected !!