November 23, 2024

CG – लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार 2 नहीं 4 महिलाओं को करेगी खड़ा : अलका लांबा

रायपुर। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में 2 महिलाएं थीं, इस बार 11 सीटों में से 4 पर महिलाएं खड़ी होंगी. इस बार 2 नहीं 4 महिलाओं को खड़ा किया जाएगा.

महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के ध्येय से छत्तीसगढ़ पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू हुईं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईडी लगातार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है. राहुल गांधी से भी 55 घण्टे पूछताछ हुई थी, लेकिन कांग्रेस डरी नहीं है. ईडी, सीबीआई, आईटी के माध्यम से परेशान करने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले ईडी पहुंची, जहां चुनाव हो रहा है, वहां ईडी पहुंच रही है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुल 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी, जो प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत अच्छा रही है. लेकिन असम पहुंचते ही विवाद की स्थिति भाजपा ने पैदा करने की कोशिश की. राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया, छात्रों से भी मिलने नहीं दिया, फिर छात्र खुद बाहर आकर राहुल गांधी से मिले. असम की जनता के दम पर असम में यात्रा सम्पन्न हुई.

error: Content is protected !!
Exit mobile version