December 23, 2024

CG VIDEO : अयोध्‍या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी, 850 यात्री करेंगे रामलला के दर्शन

cm_sai_aastha_special_train

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन से पांच मार्च को सुबह 10:30 बजे अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना किया। ट्रेन में सवार सभी 850 यात्री रायपुर संभाग के है।

इस दौरान अयोध्‍या जाने वाले यात्रियों का स्‍वागत किया गया। वहीं जय श्रीराम के नारे से रायपुर स्‍टेशन पर का माहौल राममय हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा उप मुख्‍यमंत्री विजय शर्मा, विधायक राजेश मूणत सहित अन्‍य मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं को मिलेगा श्रीरामलला दर्शन योजना का लाभ
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार बड़ी तेजी से मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री अग्रवाल ने बताया कि सभी जिला कलेक्टरों ने हितग्राहियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त कर उनकी जांच की है और जिलेवार निर्धारित कोटे के अनुसार यात्रियों की सूची तैयार की है। सूची आईआरसीटीसी और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल नोडल एजेंसी को भेजी गई। प्रत्येक जिले से 40 यात्रियों पर एक अनुरक्षक भी भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।

बहुत जल्द मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत भी होगी। जिसमें राज्य सरकार श्रद्धालुओं को निश्शुल्क यात्रा कराएगी। इसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को रवाना होने वाली ट्रेन अंतिम आस्था स्पेशल ट्रेन है।

करीब महीनेभर से अलग- अलग तिथि में इस ट्रेन का परिचालन किया गया। इसका किराया भी निर्धारित था। छत्तीसगढ़ से इस ट्रेन में अयोध्या जाने यात्रियों को वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कार्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। बताया गया कि आने वाले समय में अयोध्या के साथ-साथ इस ट्रेन के माध्यम से काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन और प्रयागराज तीर्थ भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।

error: Content is protected !!