December 29, 2024

CG VIDEO : जो जहां है वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें, हिंदू की बात करें : कांग्रेस MLA अनिता योगेंद्र शर्मा

anita

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्मसभा में धरसींवा से कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो जहां है, जिस गांव में है, कहीं भी हैं, वहीं से हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प लें. हिन्दू के लिए बात करें. बता दें कि शहर के रावाभांठा में जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के 81वें प्राक्ट्य दिवस पर बड़ी धर्म सभा का आयोजन किया गया है।

सभा के पहले बंजारी माता मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें 11 हजार की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. कार्यक्रम के दौरान ‘हम भारत भव्य बनाएंगे’, ‘हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’ के नारे लगाए गए. वहीं धर्म सभा में 3 परिवारों की धर्म वापसी भी कराई गई।

रायपुर (Raipur) में हिंदुओ को जगाने के लिए बड़ी धर्म सभा का आयोजन हो रहा है. इसमें पुरी पीठ के निश्चलानंद सरस्वती (Nischalananda Saraswati) भी शामिल होंगे, लेकिन उससे पहले निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश ने मंच से कहा “भारत अगर हिंदू राष्ट्र है, तो न्यायलय बंद होने चाहिए, न्याय का आधार सदैव धर्म होता है. वैज्ञानिक पृथ्वी नहीं बना सकता है. कोई इंसान धूल तक नहीं बना सकता है. जल अग्नि पानी आकाश नहीं बना सकते, साइंस ने आज तक आकाश को डिफाइन नहीं कर पाया.” निश्चलानंद सरस्वती के सेवक ऋषिकेश ने कहा कि कोई मनुष्य किसी स्थान पर धर्म को जन्म दे सकता है क्या? धर्म के नाम पर नकली धर्म है. धर्म जन्म देने वाला है, धर्म को कोई पैदा नहीं कर सकता है. सनातन धर्म एक मात्र धर्म है. इस्लामिक देश आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है.

इसके साथ कांग्रेस पार्टी के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा मेरे निर्वाचन क्षेत्र में शंकराचार्य का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. सबकी आत्म शुद्ध हो गई है. शंकराचार्य का आशीर्वाद से विकास हो रहा है.

शंकराचार्य के मार्ग पर चलने के लिए सबको निवेदन करता हूं. बता दें रायपुर में धर्म सभा का आयोजन हो रहा है. इसमें 11 हजार की संख्या में कलश यात्रा निकाली गई. आज शंकराचार्य महाराज का प्राकट्य महोत्सव मनाया जा रहा है. यही नहीं धर्म सभा में हम भारत भव्य बनाएंगे, हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे के नारे लग रहे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version