January 10, 2025

CG – BJP नेताओं की लेंगे हाई लेवल मीटिंग : केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मंडाविया शनिवार को आएंगे रायपुर, चुनावी एक्शन प्लान होगा लॉक

AMIT-MANSUKH

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का आलाकमान काफी गंभीर हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शनिवार को रायपुर आ रहे हैं। दोनों मंत्री छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं की हाई लेवल मीटिंग लेंगे. केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में सबसे चुनावी घोषणा पत्र अहम मुद्दा हो सकता है। अमित शाह कुछ टिप्स देंगे, ताकि चुनाव में भाजपा वोटर्स को अपनी ओर कनेक्ट कर सके।

भाजपा 2023 के चुनाव को हर हाल में जीतने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री एक बार फिर रायपुर आ रहे हैं. इसी महीने 5 जुलाई को शाह ने रायपुर में रात बिताई और नेताओं की बैठक ली थी। उन्होंने ओम माथुर और नितिन नबीन से आंतरिक रिपोर्ट मांगी थी। शाह शनिवार को वो इस रिपोर्ट का अपडेट ले सकते हैं।

दो दिन पहले दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर की डेढ़ घंटे बंद कमरे में बैठक हुई थी. नड्‌डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भाजपा के हालातों पर माथुर से रिपोर्ट ली. चुनावी एक्शन प्लान पर डिटेल बातचीत भी हुई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version