December 26, 2024

CG: नए मंत्रियों के नाम जानकर चौंक जायेंगे आप भी!, कई पहली बार बने है विधायक, देखें संभावित कैबिनेट…

cm-7

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए विष्णुदेव सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कल यानी मंगलवार की शाम को साय मंत्रिमंडल के 7 से 8 नए मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण की तैयारी राजधानी के इनडोर स्टेडियम में शुरू कर दी गई है। हालांकि मंत्रिमंडल में कौन से विधायक शामिल होंगे इसकी जानकारी अभी भी सामने नहीं आ सकी है।

गौरतलब है कि कल से ही छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का आगाज हो रहा है। यही वजह है कि रविवार को पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया। सीएम साय को भी दिल्ली बुलावा आया था। संभवतः वहां उन्होंने नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बड़े नेताओं से भी चर्चा की है। सीएम ने बताया था कि उनके मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा यह जल्द ही सबके सामने होगा। वही आज जानकारी मिली है कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 7 विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे। इनमें नए विधायकों और पुराने मंत्रियों दोनों को जगह मिलने की बात सीएम साय ने कही थी।

इन्हे मिल सकता है मौक़ा
यह साफ़ हो चुका है कि फिलहाल 7 विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे ऐसे में नीचे दिए गए विधायकों को ही मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।

छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्री
नए मंत्रियों को लेकर जो ताजा जानकारी सामने निकलकर आई है उसके मुताबिक़ बस्तर से विधायक केदार कश्यप और किरण देव या लता उसेंडी को नए मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है। सरगुजा से रेणुका सिंह और गोमती साय, इसी तरह रायपुर क्षेत्र के विधायकों में बृजमोहन अग्रवाल और खुशवंत साहेब या पुरंदर मिश्रा जबकि रायगढ़ से विधायक चुने गए ओपी चौधरी का भी नाम प्रमुखता से सामने आया है। वही दुर्ग संभाग से डोमनलाल कोर्सेवाड़ा,गजेंद्र यादव या ईश्वर साहू का नाम चौंका सकता हैं। बहरहाल अब यह तो कल ही तय हो पायेगा कि वह सात विधायक कौन है जिन्हे सीएम से अपनी टीम में जगह देने वाले है। मुख्यमंत्री और 2 डिफ्टी सीएम के बाद मंत्रिमंडल भी चौका सकता हैं।

error: Content is protected !!