March 17, 2025

छत्तीसगढ़ बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच भूपेश बघेल ने टोका, कहा-महतारी वंदन छोड़कर सभी हमारी योजनाएं

vidhan

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ बनने की दिशा में प्रदेश की साय सरकार कड़ी मेहनत कर रही है. ये साल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना का सिलवर जुबली वर्ष है.

राज्यपाल ने कहा छत्तीसगढ़ में बीते 25 सालों में बड़े काम हुए. कुछ सालों में बाधा और कमजोर प्रगति के बावजूद विकास फिर से शुरू हुआ. साय सरकार ने पेंडिग प्रोजेक्ट को फिर शुरू करते हुए सुस्त पड़ी इकोनॉमी को संजीवनी देने का काम शुरू किया.

राज्यपाल ने कहा सरकार ने एक साल पूरा कर लिया है. इस मौके पर जनादेश पर्व मनाया औऱ जनता को अपने सालभर का लेखा जोखा दिया. नगरीय निकाय में नई निर्वाचित सरकार चुनी गई है. छत्तीसगढ़ को ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों में बेहतर समन्वय के साथ बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकायों में मेयर और प्रेसिडेंट के लिए प्रत्याक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया फिर से शुरू की. इसके चलते जनता को मेयर चुनने का मौका मिला.

राज्यपाल ने कहा आदिवासियों को वनोपज का अच्छा मूल्य मिल रहा है. सुरक्षाबलों के जवानों के एक्शन और एरिया डोमिनेशन से बस्तर में नक्सलवाद आखिरी सांस ले रहा है.

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा इस खरीफ वर्ष में अलग अलग योजनाओं के जरिए किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई है. 1 लाख करोड़ की राशि भी किसानों के खातों में जारी की. किसानों से 3100 रुपये समर्थन मूल्य के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा गया. इस साल धान खरीदी ने रिकॉर्ड बनाया. 25 लाख 49 हजार किसानों से 149 लाख 25 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा गया.

भूमिहीन किसानों के लिए दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत इस साल 5 लाख 65 हजार भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार रुपये दिए गए. किसान सम्मान निधि से 24 लाख 31 हजार से ज्यादा किसान लाभान्वित हो रहे हैं. किसान हितैषी नीति के चलते राज्य में किसानों की संख्या बढ़ी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 25 लाख 9 हजार 514 हो गई है. योजना से लाभान्वित होने वाले 77 हजार 500 से ज्यादा नए किसान जुड़े हैं.

छत्तीसगढ़ शक्ति पूजा का केंद्र है. इसके तहत महिलाओं के विकास के लिए हमने काम किया है. हर महीने महतारी योजना का लाभ दिया जा रहा है. हर महीने की पहली तारीख को 1 हजार रुपये 69 लाख 54 हजार महिलाओं के खाते में दी जाती है. माता बहनों के लिए ये 1 हजार रुपये की राशि बहुत मायने रखती है.

सेल्फहेल्फ ग्रुप को भी आगे बढ़ाया जा रहा है. आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. छत्तीसगढ़ महिला कोष से 42 हजार 258 स्वसहायता समूहों को 122 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई. सेल्फ हेल्फ ग्रुप को आगे बढ़ाने से प्रदेश की इकोनॉमी आगे बढ़ रही है. मेरी सरकार ने को वर्किंग सेंटर बनाया है. जिसके कारण युवाओं को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

रायपुर के आसपास को स्पेशल कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जा रहा है. साथ ही नया रायपुर में लाइवली केंद्र की स्थापना किया जा रहा है. नया रायपुर में आईटी आधारित रोजगार सृजन के लिए लगातार काम किया जा रहा है. अटल नगर नया रायपुर में सेंटर बनाया जा रहा है. फार्मासूटिकल हब भी बनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर सूचित करने के लिए 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. हमारी सरकार रोजगार देने के लिए संकल्पित है.

राज्यपाल ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में तेजी से विकास हुआ है. रेलवे नेटवर्क का विस्तार हुआ है. नई रेल पटरिया को भी बिछाया गया है. रायपुर बिलासपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन के विकास के लिए काम किया जा रहा है. साथ ही अमृत रेलवे स्टेशन का सृजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 6925 करोड़ रुपए का रेलवे के विकास के लिए पैसा दिया है.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में टोकने लगे. बघेल ने कहा “राज्यपाल महोदय यात्री ट्रेनें सभी बंद है. हजारों की तादाद में यात्री ट्रेनें बंद है. विकास के काम भी बंद है.” बघेल ने कहा- “सरकार की जिन भी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है ये सब हमारे कार्यकाल की है. सिर्फ महतारी वंदन योजना को छोड़ दो तो सब कांग्रेस कार्यकाल की योजनाएं हैं.” पूर्व सीएम की बात पर ध्यान ना देते हुए राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा.

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा छत्तीसगढ़ खदान प्रभावित राज्य है. कोयला और आयरन के उत्पादन में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य जहां पर लिथियम खदान का आवंटन हुआ है. छत्तीसगढ़ में न्यू इंडस्ट्री पॉलिसी को लॉन्च किया गया है. जिसमें रोजगार के लिए अवसर पैदा करने वालों को विशेष अनुदान दे रहे हैं.

जो लोग नक्सली थे और मुख्य धारा में जुड़ रहे हैं. वैसे लोगों को उद्यम बनाने के लिए विशेष सहायता देने का प्रावधान रखा गया है. हमने व्यवसाइयों को विशेष सहायता और राहत देने की बात की है. इसके तहत राज्य में 24 घंटे सातों दिन दुकान खोली जा सकती है.

गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है. इसको लेकर हमारी सरकार ने तेजी से काम किया है. छत्तीसगढ़ देश के सबसे सुंदर राज्यों में आता है.

छत्तीसगढ़ में पर्यटन के आभार संभावनाएं हैं. इसको लेकर छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार भी खूब मिल रहा है. बस्तर और सरगुजा के क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या लगातार बड़ी है, जो हमारी सरकार की उपलब्धि है.

error: Content is protected !!