CG : मंत्रिमंडल का विस्तार; हाईकमान से मिली हरी झंडी, दो नए मंत्रियों के साथ ही विभागों में भी होगा बदलाव
रायपुर। छत्तीसगढ़ को जल्द ही दो नए मंत्री मिलने जा रहा हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जो अटकलें चल रही थी, वह अब खत्म होने वाली है। इसी हफ्ते मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दिल्ली से हरी झंडी मिल गई है। इसी के साथ ही ये दो नए मंत्री छत्तीसगढ़ को मिल सकते हैं। वहीं कुछ के विभागों में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं। इसी के साथ ही कुछ नेताओं को संसदीय सचिव भी बनाए जाने की अटकलें चल रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी। इसके बाद विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की। इसके बाद फिर से चर्चा तेज हो गई। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के सुनील सोनी विजयी हुए। इसके बाद से कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा गर्म है।
जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास
कैबिनेट के विस्तार को लेकर बीजेपी काफी मंथन कर रही है। इसको लेकर दावेदारों के नाम सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दिल्ली भेजे थे। इन नामों पर मंथन के बाद अब इनकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। इस कैबिनेट में बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते कैबिनेट के खाली पद भरने में बीजेपी को इतना समय लग रहा है।
बीजेपी संगठन से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट के विस्तार को लेकर जातिगत समीकरण को बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि संतुलन बना रहे और प्रदेश में किसी तरह का विरोध न हो। वहीं बीजेपी संगठन रायपुर और बस्तर से एक एक मंत्री बना सकता है। हालांकि फाइनल मुहर तब ही मानी जाएगी जब मंत्रियों के नाम सामने आएंगे।