April 7, 2025

CG : सीएम विष्णु देव साय की फेक ID बनाकर आधिकारियों को भेज दिए निर्देश, मच गया हंगामा

FAKE-CM00
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। चौकिये मत अगर आपके पास भी छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय के नाम से कोई मैसेज आ रहा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. सूबे में इन दिनों साइबर ठगों ने CM साय के नाम से ठगने का जाल बुना है. ठगों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं कि सूबे कि मुखिया का भी फेक अकाउंट बना डाला. जी हां, ठग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में CM साय के नाम से फेक ID बनाकर अधिकारियों और लोगों को मैसेज भेजे. यहां तक की अधिकारियों को निर्देश भी दे डाले. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

इन दिनों साइबर क्रिमिनल अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में CM साय का फेक अकाउंट बनाया गया. इस अकाउंट के जरिए अधिकारी और अन्य लोगों मैसेज भेजे गए.

इस फेक अकाउंट के जरिए ठगों ने अधिकारियों को कई निर्देश भी भेजे, जिससे हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ठगों ने अधिकारियों को कई आदेश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के फेक अकाउंट की बात सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि सूबे के मुखिया के नाम पर ठगी की इतनी बड़ी साजिश रच डाली.

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. भले ही आरोपी ने ठगी करने की कोशिश की लेकिन वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version