April 3, 2025

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस विधायक कोरोना संक्रमित; Tweet कर दी जानकारी, सोमवार को विधानसभा में भी थे मौजूद

cg vidhansabha11

रायपुर। छत्तीसगढ़ वेयर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित पाये गए है। वे सोमवार को विधानसभा में बजट भाषण के दौरान मौजूद थे. मंगलवार रात को तबीयत खराब होने पर कोविड टेस्ट कराया. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। 

ट्वीटर में लिखा कि कोविड का लक्षण महसूस होने पर आज रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है. विगत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट कराने एवं स्वयं का व परिजनों का ध्यान रखने की अपील करता हूं.

विधायक अरुण वोरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने अपना एंटीजेन टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों के सलाह के बाद घर में ही होम आइसोलेट रहूंगा. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वह भी अपनी जांच करा लें। 

error: Content is protected !!
News Hub