March 15, 2025

कर्मचारियों को फिर बड़ा तोहफा : इस तारीख से मिलेगा बढ़ा हुआ 53 प्रतिशत DA, CM विष्‍णुदेव साय ने बताया

SAI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकार ने बजट 2025-26 में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उनका डीए तीन प्रतिशत (CG Government Employees DA Hike) बढ़ाकर केंद्र सरकार के समान 53 प्रतिशत कर दिया है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों में उत्‍साह है। वहीं अब सीएम विष्‍णुदेव साय ने इसी हफ्ते में एक और बड़ा तोहफा दिया है।

अब प्रदेश के कर्मचारियों को आने वाले वेतन में बढ़ा हुआ डीए (Chhattisgarh DA Hike) मिल जाएगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस मामले में सीएम साय ने भी साफ कर दिया है कि प्रदेश के कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने यह निर्णय लिया है।

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Chhattisgarh DA Hike) का बढ़ा हुआ डीए का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों के डीए में तीन से सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी सातवां वेतनमान में 1 मार्च 2025 से 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है। छठवां वेतनमान के तहत 1 मार्च 2025 से 7 प्रतिशत की हुई बढोत्तरी की गई है।

विधानसभा के बजट सत्र में की थी घोषणा
छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रदेश सरकार में वित्‍तमंत्री ओपी चौधरी (Chhattisgarh DA Hike) ने 3 मार्च 2025 को सदन में बजट पेश किया था। इस बजट में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा विष्‍णुदेव सरकार ने दिया है। इस तोहफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह बढ़ा हुआ डीए (CG Government Employees DA Hike) लंबे समय के अंतराल में दिया जाएगा। लेकिन सरकार की ओर से इन कयासों पर विराम लगाते हुए इसी महीने यानी 1 मार्च 2025 से लागू कर दिया है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version