December 21, 2024

छत्तीसगढ़ : रंग लाई सरकार की कोशिश,एक अमृत सरोवर से हो रही 50 एकड़ खेत की सिंचाई….

SAROVAR

धमतरी। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास पर तेजी के साथ काम कर रही है। राज्य सरकार जल संरक्षण के साथ प्रदेश में पानी की हर तरह की कमी को दूर करने के लिए नए-नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर रही हैं। राज्य सरकार की तरह की एक कोशिश धमतरी जिले में रंग लेकर आई है। यहां जिले में जल संरक्षण को लेकर एक बड़ा काम हुआ है। धमतरी के कन्हारपुरी में प्रदेश का सबसे बड़ा अमृत सरोवर बनाया गया है। 9 एकड़ के इस तालाब से 50 एकड़ खेतों की सिंचाई की जाती है।

कन्हारपुरी में है यह तालाब
कभी सूखे की समस्या जूझ रहे धमतरी के कन्हारपुरी में 9 एकड़ के क्षेत्रफल में बनकर तैयार हुए इस तालाब से न सिर्फ गांव वालों की निस्तारी की समस्या खत्म हुई, बल्कि इस तालाब के पानी से गांव के 50 एकड़ की खेती की जमीन को सिंचित किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे पटरी बिछाने के लिए तालाब की मिट्टी और मुरूम ही आधार बने है। कन्हारपुरी से रेलवे लाइन के लिए मिट्टी और मुरूम निकालने के बदले रेलवे बोर्ड एग्रीमेंट के तहत गांव की पंचायत को रायल्टी के तौर पर 12.20 लाख रुपये देगा। पंचायत इन पैसों को गांव के बाकी विकास कार्य में लगाएगी।

धमतरी में कुल 121 अमृत सरोवर
बता दें कि राज्य सरकार की पहल पर धमतरी जिल में मौजूद तालाबों को अमृत सरोवर का स्वरूप दिया जा रहा है। यहां तालाबों का गहरीकरण करके उसकी जलधारण क्षमता बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा जरुरत के आधार पर 8 नए अमृत सरोवर भी बनाए जा रहे हैं। इसी तरह से पूरे धमतरी जिले में कुल 121 अमृत सरोवर प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें से 102 अमृत सरोवर में काम पूरा हो गया है। वहीं 19 अमृत सरोवर पर काम जारी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version