November 6, 2024

छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम, रमन सिंह होंगे स्पीकर, जानें कब होगा शपथ ग्रहण…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल ने रविवार को बैठक कर अपना नेता चुन लिया है. आदिवासी नेता विष्णुदेव साय सूबे के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. इसके कुछ ही देर बाद स्थिति और साफ हुई है. सूत्रों के मुताबिक़ विधायक दल की बैठक में फैसला हुआ है कि राज्य में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. यह जिम्मेदारी अरुण साव और विजय शर्मा को सौंपी जाएगी।

विधानसभा स्पीकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बनाए जाएंगे. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा बड़ी उपलब्धि है. एक आदमी को एक नया दायित्व मिला है. लोगों के अंदर जबरदस्त उत्साह है. सबकी भूमिका संगठन में तय रहती है, जो भी दायित्व है वो दिया जाएगा. रमन सिंह ने विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुने जाने की बधाई दी है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर कहा है कि कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं.

उन्होंने लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से बीजेपी के संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) के वादों को पूरा करते हुए प्रदेश में प्रगतिशील परिवर्तन लाने में सफल होंगे और बीजेपी के डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ दोगुनी रफ्तार से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.

मोदीजी की गारंटी को पूरा करेंगे- विष्णुदेव साय
बीजेपी नेता लता उसेंडी का कहना है कि 12 या 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर का कहना है कि इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा, श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है, इससे अच्छा और क्या हो सकता है.

सीएम बनाए जाने के ऐलान के बाद विष्णुदेव साय का कहना है कि वह मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे. साथ ही साथ राज्य के लोगों से भाजपा की ओर से किए गए वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार का पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 18 लाख घरों को मंजूरी देना होगा.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जीती हैं 54 सीटें
बता दें कि 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को अंतिम रूप देने के लिए ताबड़तोड़ बैठकें हुई हैं. बीजेपी ने रमन सिंह से भी चर्चा की. भगवा पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा.

वह 2003 से लेकर 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं. पिछले महीने विधानसभा चुनाव करवाए गए और तीन दिसंबर नतीजे जारी किए गए. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. पार्टी ने 90 में से 54 सीटें जीतकर कांग्रेस को पछाड़ा. कांग्रेस सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गई. हालांकि उसने 2018 में 68 सीटों पर कब्जा जमाया था. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही.

error: Content is protected !!
Exit mobile version