छत्तीसगढ़ में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, CM साय ने की BJP के संकल्प पत्र की तारीफ, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के मेनिफेस्टो को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खैरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही कई खबरें सुर्खियों में रहीं. आइए आपको कम शब्दों में बताते हैं आज की बड़ी खबरें.
छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह की रैली!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डॉ. अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को याद करते हुए आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कभी भी आरक्षण खत्म नहीं करेगी और न ही कांग्रेस को इसे खत्म करने देगी. इस दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राजनांदगांव से उम्मीदवार भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है.
CM साय ने BJP के ‘संकल्प पत्र’ को बताया ट्रेलर
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपना संकल्प पत्र ( BJP Manifesto) जारी कर दिया है. यह संकल्प पत्र दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जारी किया. भाजपा के संकल्प पत्र पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम साय ने कहा कि आने वाले 5 सालों में हमारा देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा. अभी इतनी बातें सिर्फ ट्रेलर हैं.
बाबा साहेब की जयंती पर धूमधाम से निकली शोभायात्रा
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रविवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. जिले के युवाओं एवं महिलाओं द्वारा भीमराव अंबेडकर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
राजनीतिक स्टंट या किसानों का हित?
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं कोरबा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां क्षेत्र में ट्रैक्टर चलाते नजर आये. ट्रैक्टर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और भाजपा प्रदेश मंत्री विकास महतो भी बैठे थे. दरअसल, मनेंद्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां शिवपुर बाजार में बीजेपी की नुक्कड़ सभा थी, जहां जाने के लिए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और ओपी चौधरी अपनी लग्जरी एसी कार छोड़कर ट्रैक्टर में सवार हो गए.
कमरे में बंद 3 सगे भाई-बहनों को निगल गई आग
छत्तीसगढ़ से रविवार को दर्दनाक मामला सामने आ रहा है. सरगुजा जिले में एक घर में आग लगने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. मामला कमलेश्वपुर थाना क्षेत्र के बरिमा गांव का है. घटना रात 2 से 2.30 बजे के बीच की बताई जा रही है. मांझी समाज के एक परिवार की दो बेटियों और एक बेटा कमरे में सो रहे थे. अचानक लगी आग ने तीनों की जिंदगी छीन ली.